योग हमारी भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा : बोधराज सीकरी
बेहतर कल के लिए जल और बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी : बोधराज सीकरी
गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने ओ३म् योग संस्थान और जी.ए.वी इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर भारत के मा. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा गतिविधियों की रूपरेखा के अंतर्गत दिनांक 15-6-2023 से 21-6- 2023 तक अध्यक्ष बोधराज सीकरी की अध्यक्षता में परम श्रद्धेय योगीराज डॉक्टर ओ३म् प्रकाश महाराज के पावन सानिध्य में और स्कूल के निदेशक प्रदीप कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति में व मुख्य अतिथि निशांत यादव उपायुक्त गुरुग्राम के सानिध्य में नौवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प लिया।
प्रथम दिवस 15 जून के दिन योग शिविर में बतौर मुख्य अतिथि गुरुग्राम के तेजस्वी उपायुक्त निशांत यादव ने स्वामी ओम प्रकाश और बिरादरी के प्रधान बोध राज सीकरी के साथ-साथ योग शिक्षक राजपाल आहूजा, महानगर संघ चालक जगदीश ग्रोवर पी. एन मोंगिया, कन्हैया लाल आर्य, अशोक आर्य, प्रमोद सलूजा, राम लाल ग्रोवर, धर्मेंद्र बजाज के साथ मिल कर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया ।
योगीराज श्री ओ३म् प्रकाश महाराज द्वारा आज प्रथम दिन जो योग शिविर विलक्षण ढंग से करवाया गया, जहाँ एक ओर डॉक्टर ओम प्रकाश ने योग का आध्यात्मिक महत्व बताया वहीं दूसरी और संगीतमय माहौल में अलग-अलग प्राणायाम की विधियों से साधकों को अवगत करवाया और आसन की कई क्रिया करवायी।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में पानी के संचय पर बल दिया।
बोधराज सीकरी ने कहा “ जल है तो कल है “। अतः हमें जल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। और स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनाना चाहिए।
जहां तक आज प्रथम दिन योग दिवस का प्रश्न है, लोगों के जोश को देखते हुए मंच से बोधराज सीकरी ने घोषणा की कि कल से और अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी क्योंकि आज ग्राउंड खचाखच भरा था। स्वामी ओम प्रकाश ने योग के प्रति लोगों के दिलों में आस्था प्रकट की। मंच से पंजाबी बिरादरी महा संगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी ने सभी आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया व श्री योगीराज ओ३म् प्रकाश महाराज को आश्वासन दिया कि कल से होने वाले योग शिविर में और अधिक सुंदर व्यवस्था की जाएगी। अशोक आर्य प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा का सात दिन पानी की व्यवस्था और रमेश कुमार का आयुर्वेदिक चाय व काढ़ा की सेवा के लिए आभार प्रकट किया गया।
उपायुक्त महोदय ने बिरादरी के प्रधान से आग्रह किया कि आप सभी 21 तारीख़ को प्रशासन द्वारा आयोजित योग दिवस के दिन सम्मिलित हों, जिसे बोधराज सीकरी ने स्वीकार किया।
आज के कार्यक्रम में गुरुग्राम के निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए –
पतंजलि योग संस्थान की प्रभारी श्रीमती मंजु शर्मा सभी साधकों के साथ उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त रमेश कामरा, रमेश कालरा, ओ.पी कालरा, रमेश मुंजाल, अनिल कुमार, बलदेव गुगलानी, रामलाल ग्रोवर, साहिब सिंह सोलंकी, ज्योत्स्ना बजाज, रचना बजाज, सुषमा आर्य, ज्योति वर्मा, रवि मनोचा, सी पी रहेजा, सुरेंद्र खुल्लर, जीएन गोसाई, नरेंद्र कथूरिया, के.एल डुडेजा, कांता रानी, एडवोकेट राजेन्द्र यादव, उमेश ग्रोवर, रमेश चुटानी, लक्ष्मण पाहुजा, महा नगर संघ चालक और सतीश चोपड़ा समाजसेवी की गरिमामयी उपस्थिति रही।