योग शिविर के चौथे दिन लगाया गया स्वास्थ्य जांच कैम्प
जन स्वास्थ्य संरक्षण के लिए पंजाबी बिरादरी संगठन सतत प्रयासरत : बोधराज सीकरी
जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नियमित करें योगाभ्यास : बोधराज सीकरी
गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महा संगठन, मेदांता हॉस्पिटल के तत्वावधान एवं जी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से एक विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन जी.ए.वी.इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर सात एक्सटेंशन गुरुग्राम में किया गया। बिरादरी के प्रधान बोधराज सीकरी ने गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज गर्ग एवं जी.ए.वी.इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक से प्रार्थना की कि इस विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का श्री गणेश करें।
बोधराज सीकरी की प्रार्थना पर मेदांता हॉस्पिटल के क्वालिफाइड डॉक्टर एवं स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी गई जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, नर्व कंडक्शन टेस्ट, ईसीजी, बीएमडी, टीएफटी, डेंटल क्लीनिक, नेत्र जांच, सामान्य चिकित्सा, हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सा की जांच की गई है।
इस जांच शिविर का उद्घाटन गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीरेंद्र यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज गर्ग एवं जी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने किया।
जी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल में ही नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम, ओम योग संस्थान ट्रस्ट शाखा गुरुग्राम, एवं जी.ए.वी.इंटरनेशनल स्कूल और ओम हॉट संस्थान गुरुग्राम शाखा द्वारा आयोजित योग शिविर जो 15 -6- 2023 से 21 -6- 2023 तक लगाया गया है जिसमें आज बतौर मुख्य अतिथि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज उपस्थित हुए व उन्होंने अपने संबोधन में योग से संबंधित गीता में वर्णित श्लोकों का उल्लेख किया एवं ओम योग संस्थान के योगीराज डॉ. ओम प्रकाश महाराज द्वारा संगीत मय ढंग से योग शिविर करवाए जा रहे हैं।
आज के शिविर में ओम योग संस्थान से आए बच्चों ने योग साधना के माध्यम से सबका मन मोह लिया।
स्वास्थ्य जांच शिविर की सेवाओं का लगभग 150 लोगों ने लाभ प्राप्त किया। इस कार्य को सफल बनाने में पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान की टीम के सदस्य राम लाल ग्रोवर, धर्मेंद्र बजाज, गजेन्द्र गोसाईं, रमेश कामरा ,ज्योति वर्मा एवं ओम प्रकाश गाबा पूरा सहयोग करते रहे।