बोधराज सीकरी ने किया 192000 हनुमान चालीसा पाठ का आँकड़ा पार। लगभग साढ़े बारह हज़ार श्रद्धालुओं ने तीन महीने में 30 से अधिक स्थानों पर किया इस जादुई संख्या को स्पर्श – “देवता जी” को दी भाव-भीनी विदाई।
हनुमान चालीसा पाठ का पुण्य देवता जी को अर्पण : बोधराज सीकरी
आशा के अनुरूप जून, जुलाई, अगस्त तक और उसके उपरांत भी जारी रहेगा यह अभियान – बोध राज सीकरी
गुरुग्राम। मंगलवार 30 मई दोपहर तीन बजे से साढ़े पाँच बजे के बीच में परम श्रद्धेय “देवता जी” महाराज, जो बालाजी मंदिर शिवाजी नगर, गुरुग्राम की संयोजिका थी और हनुमान जी की अनन्य भगत थी, की तेरहवीं और प्रार्थना सभा,आशीर्वाद गार्डन ,ज्योति पार्क, न्यू कॉलोनी गुरुग्राम, में दो हज़ार से अधिक लोगों ने सम्मिलित होकर महान विभूति को भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धाजंलि उपरांत सभी ने सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का तीन बार पाठ किया।
संत समाज भी मंच पर उपस्थित रहा जिनमें जाने-माने संत शिरोमणि डॉ.स्वामी विवेकानंद जी महाराज, परमाध्यक्ष, भगवत धाम हरिद्वार, स्वामी रविन्द्रानन्द जी महाराज भगवत धाम हरिद्वार, स्वामी रूप नारायण दास चित्रकूट, पूजनीय विनोद वैद गोसाईं गोपीनाथ मंदिर गुरुग्राम, श्रद्धेय पूनम माता जी माँ वैष्णो दरबार, गढ़ी हरसरू, डॉक्टर अलका शर्मा जानी-मानी ज्योतिषाचार्य और वास्तुकार, (पूनम माता जी की बेटी), हरिधाम मंदिर श्री मेहंदीपुर बालाजी, रूद्रपुर के संस्थापक श्री मनीष जी महाराज, आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के संरक्षक श्री कन्हैया लाल आर्य, केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा गुरुग्राम के प्रधान सुरेंद्र खुल्लर, देव राज आहूजा, बाल कृष्ण खत्री आदि के साथ उपस्थित रहे।
दृश्य श्रद्धांजलि सभा कम और संत सम्मेलन का ज्यादा लग रहा था, क्योंकि सभी शिरोमणि संतों ने अपने-अपने ज्ञान से मृत्यु और जीवन के रहस्य उजागर किए और पुण्यात्मा के प्रति अपने-अपने भाव प्रस्तुत किये। सभी संत पुरुषों ने देवता जी के परिवार के सभी सदस्यों को ढांढस बंधाया और आशीर्वाद दिया। गीता मनीषी स्वामी ज्ञाननंद जी ने ऑडियो के माध्यम से अपने आशीर्वचन दिये व देवता जी द्वारा राम लल्ला की पवित्र नगरी अयोध्या में की गई तपस्या की उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
प्रार्थना सभा और श्रद्धाजंलि सभा का सकुशल मंच संचालन बोधराज सीकरी ने किया। संतों के प्रवचन और वक्तव्य उपरांत देवता जी के अनन्य शिष्य, जो बाला जी मंदिर, शिवाजी नगर, गुरुग्राम के प्रधान भी है, गजेंद्र गोसाईं ने बोधराज सीकरी की अगुवाई में तीन बार संगीतमय ढंग से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस प्रकार मुहिम के तहत 192000 की संख्या पार हुई। बोधराज सीकरी ने कहा कि आज के हनुमान चालीसा पाठ का पुण्य हम देवता जी को अर्पण करते हैं।
गजेंद्र गोसाईं ने अंत के पंद्रह मिनट में बिना रुके निरंतर तीन बार हनुमान चालीसा के पाठ को संगीत का साथ लेकर गायनमय तरीक़ा अपनाकर समा बांधा क्योंकि माँ सरस्वती की गजेंद्र गोसाईं पर अपार कृपा है और देवता जी के आशीर्वाद का पूर्ण हाथ। हनुमान चालीसा के पाठ और बोधराज सीकरी के वक्तव्य के बाद कन्हैया लाल आर्य ने जहाँ एक ओर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया वहीं शांति पाठ से सभा का समापन किया।
शहर का शायद ही कोई ऐसा सामाजिक गणमान्य या आध्यात्मिक या राजनीतिक व्यक्ति हो जो अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने इस अवसर पर ना आया हो। सभी के चक्षु में अश्रु धारा बह रही थी।
जहाँ गुरुग्राम की सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी हाज़िरी भरी, वहीं पंजाबी बिरादरी महा संगठन के पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने दोपहर को भंडारा प्रसाद वितरण में सहयोग दिया।
गणमान्य व्यक्तियों में सर्व श्री देव राज आहूजा, एच.एस.चावला, धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, रमेश कुमार, अनिल कुमार, सुरेंद्र थरेजा, हरीश कुमार, दिलीप लूथरा, ओ.पी.कालरा, किशोरी लाल डुडेजा, उदय भान ग्रोवर, अशोक गेरा, राज कुमार कथूरिया, गिरिराज ढींगड़ा, अनिल मनचंदा, केसर दास ग्रोवर, श्याम ग्रोवर, राजेश गाबा, अंकित अलघ, सुभाष अदलखा, किशोरी लाल, नरेश चावला, किशन चावला, लक्ष्मण पाहुजा, जय दयाल कुमार, वासदेव ग्रोवर, गोबिंद आहूजा, ओम नरूला, बाल कृष्ण खत्री, कँवर भान वधवा, राम लाल ग्रोवर, यदुवंश चुग, डी. एन.क्वात्रा, एम.आर.कुमार, सतपाल नासा, ब्रह्म कथूरिया, रमेश चुटानी, सुभाष डुडेजा, सुभाष नागपाल, विजय वर्मा, सतीश वर्मा, ओम प्रकाश बंधु , रणधीर टंडन, सुभाष ग्रोवर एडवोकेट, सी.बी. मनचंदा, गोबिंद आहूजा, पुष्पा नासा, ज्योत्सना बजाज, रचना बजाज, ज्योति वर्मा, रमेश मुँजाल, पी.एन. मोंगिया, राजपाल योगाचार्य ने की भागीदारी।
भाजपा और अन्य राजनीतिक पार्टी से बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुखत: :– डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा, मुकेश शर्मा पहलवान, कपिल दुआ, हरविंद कोहली, सहित जन क्रांति पार्टी के संयोजक अंकित अलघ उपस्थित रहे।
पंडित भीम दत्त ने गरुड़ पुराण का समापन विधिपूर्वक किया।
बोध राज सीकरी के आह्वान पर सेक्टर 12 गुरुग्राम में योगाचार्य श्रीमती मंजु शर्मा हर मंगलवार को योग क्लास उपरांत हनुमान चालीसा पाठ करवाती है और दूसरी योग शिक्षक रमा भी ओल्ड डी.एल.एफ़. सेक्टर 14 में क्लास के उपरांत हनुमान चालीसा का पाठ करवा रही है।
इसके अतिरिक्त जामपुर बिरादरी के शिव मंदिर, ईस्ट ऑफ़ कैलाश में शाम सात बजे लगभग 30 लोग सामूहिक रूप से मंदिर के प्रधान बोध राज सीकरी के आह्वान पर पाँच-पाँच बार हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से कर रहे हैं। इनकी पाठ की संख्या लगभग 200 अलग से होती है।