उपायुक्त गुरुग्राम को नूंह क्षेत्र में हुए दंगों से संबंधित दिया गया ज्ञापन ।
सभी शांति व सौहार्द बनाए रखें : बोधराज सीकरी
गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महा संगठन, केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा एवं आर्य केंद्रीय सभा गुरुग्राम की ओर से उपायुक्त गुरुग्राम को नूंह क्षेत्र में हुए दंगों से संबंधित अलग-अलग तीनों संस्थाओं द्वारा ज्ञापन दिए गए , जिसके लिए सदस्यों द्वारा श्री बोधराज सीकरी का आभार प्रकट किया गया कि सीकरी जी स्वयं हैदराबाद में एक मीटिंग में होने के बावजूद उन्होंने उपायुक्त महोदय से मीटिंग तीनों संस्थाओं की निर्धारित कराई। इसके अतिरिक्त सभी सदस्य इस बात का भी गर्व महसूस करते हैं कि पंजाबी बिरादरी महा संगठन के यशस्वी प्रधान श्री बोधराज सीकरी को नूँह में हुए दंगों से संबंधित जो सदस्यों की Peace ( शांति) कमेटी का गठन किया गया है उसमें श्री बोधराज सीकरी को स्थान दिया गया है। इस कमेटी में हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय के सदस्य हैं। इस समिति की पहली बैठक कल बुधवार को उपायुक्त गुरुग्राम की अध्यक्षता में हुई।
ज्ञापन देने वालों में सर्व श्री सुरेंद्र खुल्लर, श्री अशोक आर्य जी, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री धर्मेंद्र बजाज, श्री गजेन्द्र गोसाईं, श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री ओम प्रकाश कालरा, श्री अंजनी व अन्य जन मौजूद रहे।