समाज सेवा ही प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा: बोधराज सीकरी
गुरुग्राम। गुरुग्राम भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और जाने-माने उद्योगपति श्री बोधराज सीकरी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की सोच और उसकी दिशा बदल कर रख दी है ऐसे में उनके जन्मदिन पर तोहफे इत्यादि ना देकर लोग समाज में आगे बढ़ कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें तो यही उनके जन्मदिन का वास्तविक तोहफा होगा। श्री सीकरी ने गुरुवार और शुक्रवार को समाज के उन वंचित लोगों के लिए दो वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जिसमें अनेक लोगों ने वैक्सीन लगवाई । इसके अतिरिक्त उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में भी शामिल होकर अपनी उपस्तिथि लगाई। इस ब्लड डोनेशन शिविर के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और डोनर को उत्साहित किया।
आज के टीकाकरण अभियान में सीकरी जी के साथ इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश कथूरिया, अध्यक्ष चोटी पंचायत, रमेश कामरा, जी एन गोसाई, राजकुमार कथूरिया, दीपक कटारिया, अधिवक्ता, भीम सैन कामरा, नरेन्द्र कथूरिया, अर्जन देव नासा इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सरस्वती मंडल की महिला मोर्चा की प्रधान श्रीमती मोनिका स्वामी ने भी पहुँच कर टीका लगवाने वालों को उत्साहित किया और कैम्प में अपनी सेवाएं दी। इसी तरह गुरुवार के टीकाकरण अभियान में अर्जुन नगर साँई मंदिर के प्रांगण में कार्यकर्ता विकास आर्य ने और मंदिर प्रधान ने अपना सराहनीय योगदान दिया।