222 स्थानों पर लगभग 40751 साधकों ने 559,735 पाठ कर किया कीर्तिमान स्थापित – अभी मुहिम ईश्वर कृपा से आगे भी जारी रहेगी
राम नाम में है आपार शक्ति : बोधराज सीकरी
गुरुग्राम। बोध राज सीकरी समाज सेवी द्वारा चलायी गई हनुमान चालीसा पाठ मुहिम ने एक वर्ष पूर्ण कर लिया है। इसी मुहिम के तहत प्रदीप कौशिक चेयरमैन जी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 87 गुरुग्राम ने दिनांक 20 फरवरी को बोधराज सीकरी को आमंत्रित किया ताकि हनुमान चालीसा पाठ के अतिरिक्त उनके स्कूल के विद्यार्थियों को मैनेजमेंट, प्रेरणादायी शिक्षा, आध्यात्मिक चर्चा का लाभ मिल सके।
मंगलवार दिनांक 20 फ़रवरी को प्रातः काल की बेला में लगभग पाँच सौ विद्यार्थियों ने गजेंद्र गोसाई जी की प्रेरणा से 11-11 बार हनुमान चालीसा का पाठ गायकी के माध्यम से किया। अंतिम पड़ाव में गोसाई जी ने नृत्य के माध्यम से संपुट लगा कर झूम-झूम कर विद्यार्थियों का मन जीत लिया ।
तदोपरांत बोधराज सीकरी ने पहले तो विद्यार्थियों को आध्यात्मिक स्थान पर कैसे बैठें वो शिक्षा दी और फिर हनुमान चालीसा पाठ में छिपे रहस्यों को उजागर किया। उसके उपरांत बोधराज सीकरी ने राष्ट्र भक्ति पर प्रकाश डाला और अच्छे नागरिक के राष्ट्र के प्रति क्या कर्तव्य हैं, उस पर ज्ञान दिया।
साथ ही उन्होंने हाल ही में राम मंदिर निर्माण और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के उपलक्ष्य में राम नाम की चर्चा की और बच्चों को बताया कि राम का वास्तविक अर्थ संस्कृत के अनुसार क्या है। राम संबोधन है, राम उद्बोधन है, राम संवेदना है, राम संकीर्तन है। राम जीवन रेखा है और राम प्राण है।
डॉक्टर अलका शर्मा जानी-मानी ज्योतिषाचार्य का स्कूल के आयोजन में सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने अपने विचारों से विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया।
कल के कार्यक्रम में जी.ए.वी. स्कूल के 500 विद्यार्थियों ने 11-11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इसी प्रकार जनता रिहैबिलिटेशन सेंटर में पिछले कई मंगलवार से बोधराज सीकरी की अगुवाई में जो हनुमान चालीसा पाठ चल रहा है। वहां भी 40 विद्यार्थियों ने 21-21 बार पाठ किया।
इसी प्रकार जामपुर शिव मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश में भी 31 साधकों ने 5-5 बार पाठ किया।
श्री विजय टन्डन और श्री रणधीर टन्डन की फैक्टरी वी.के.रब प्लास्ट के 65 कर्मचारियों ने 2-2 बार पाठ किया।
इसके अतिरिक्त पंजाबी बिरादरी महा संगठन की महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती ज्योत्सना बजाज के सहयोग से, मंगलवार के दिन जहां-जहां भी हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है। उसके अतिरिक्त जूम के माध्यम से लगभग 22 महिलाओं ने 11-11 बार पाठ किया।
इससे पहले पिछले सप्ताह तक 217 स्थानों पर हनुमान चालीसा के 552,868 पाठ 40,093 साधकों ने किए थे।
इस मंगलवार के पाठ को मिलाकर 222 स्थानों पर 40751 साधक द्वारा 559,735 हनुमान चालीसा पाठ हो चुके हैं।