मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने ऑनलाइन माध्यम से बोधराज सीकरी को दिया आशीर्वाद औऱ सन्देश।
गुरुग्राम। श्री बोधराज सीकरी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 25 अक्टूबर 2023 को ब्लिस बैंक्वेट हॉल में हनुमान चालीसा पाठ का भव्य रूप से आयोजन किया गया। जिसमें गुरुग्राम की 70 सामाजिक, धार्मिक और औद्योगिक संस्थाओं ने श्री बोधराज सीकरी का अभिनंदन किया। एक साथ 1500 से अधिक शुभचिंतकों ने 21-21 बार हनुमान चालीसा पाठ कर 4 लाख पाठ का आंकड़ा पार किया।
इस कार्यक्रम में महा मंडलेश्वर स्वामी धर्म देव जी की गरिमामयी उपस्थिति रही और उन्होंने आशीर्वचन भी दिये। बोधराज सीकरी द्वारा पंजाबी बिरादरी के प्लेटफॉर्म के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की हृदय से प्रशंसा की और साधुवाद किया।
कार्यक्रम में डॉक्टर सुधा यादव( सदस्य, केंद्रीय संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति), श्री सुधीर सिंगला गुरुग्राम विधायक, श्रीमती गार्गी कक्कड़, ज़िला अध्यक्ष बीजेपी, मधु आजाद, नवीन गोयल, डॉ. परमेश्वर अरोड़ा, राम किशन गांधी, सिद्धार्थ यादव सुपुत्र बहन सुधा यादव, मनीष गडोली, महेश यादव, अनिल यादव डिप्टी मेयर, अनिल यादव पार्षद, अश्विनी वर्मा पार्षद, परमिंदर कटारिया, श्री अर्जुन बीजेपी नेता, पूनम भटनागर वरिष्ठ भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता, मोनिका स्वामी ने शिरकत की।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने ऑनलाइन माध्यम से बधाई देते हुए बोधराज सीकरी की सामाजिक सेवाओं और विशेषकर हनुमान चालीसा पाठ मुहिम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
श्री ओम प्रकाश धनखड़, प्रांत अध्यक्ष बीजेपी ने अपने स्थान पर अपने बेटे आदित्य धनखड़ को आयोजन में भेजा और जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही पूनम माता जी, संयोजिका, माँ वैष्णोदेवी मंदिर गढ़ी हरसरू, डॉक्टर अलका शर्मा ज्योतिषाचार्य और चूड़ामणि गोसाई जी, गोपीनाथ मंदिर अर्जुन नगर, श्रीमती आशा सेठ सुपुत्री देवता जी बालाजी मंदिर शिवाजी नगर ने आकर बोधराज सीकरी जी को आशीर्वाद दिया। संघ परिवार से श्री जगदीश ग्रोवर ने आकर आशीर्वाद दिया।
बता दें कि डॉक्टर अशोक दिवाकर शिक्षाविद और सीकरी जी के शुभचिंतक ने मंच का बखूबी संचालन किया।
गणमान्य व्यक्तियों में एच.एस चावला, राजेश सूटा, प्रदीप कौशिक चेयरमैन जीएवी इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल, कन्हैया लाल आर्य, अशोक आर्य, सुरेंद्र खुल्लर, देवराज आहूजा, बालकृष्ण खत्री, चंद्रभान नागपाल, पंजाबी बिरादरी महासंगठन का प्रतिनिधित्व श्री ओमप्रकाश कथूरिया, राम लाल ग्रोवर और उनकी टीम, गिरिराज ढींगरा, सतीश ग्रोवर, सुरेंद्र खुल्लर व उनकी टीम व सहयोगी साथियों में विशेषकर धर्मेन्द्र बजाज, रमेश कामरा, अनिल कुमार, गजेंद्र गोसाई, किशोरी डुडेजा का सहयोग रहा।
यह आयोजन बहुत ही भव्य, दिव्य और अलौकिक था। श्री गजेंद्र गोसाई ने संगीतमय तरीक़े से 21 बार पाठ किया। ब्लिस बैंक्वेट हॉल संगीत और नृत्य के माहौल में झूम उठा।
मंगलवार 24 तारीख दशहरा वाले दिन को मिलाकर फ्लायर पार्क, सुशांत लोक, श्री श्याम मंदिर न्यू कालोनी और जामपुर शिव मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश में कुल 225 साधकों ने 2400 पाठ किए।
इससे पहले 137 स्थानों पर 27828 साधकों द्वारा 381273 पाठ हो चुके थे।
कल की संख्या को मिलाकर 138 स्थानों पर कुल 29,553 साधकों ने अब 415,173 पाठ कर लिए हैं।
सीकरी जी के प्रेमियों श्री ओम प्रकाश कथूरिया, चेयरमैन ओम स्वीट्स, श्री संजीव कुमार चेयरमैन ब्लिस बैंक्वेट, श्री प्रमोद सलूजा (प्रधान, पंचनद ट्रस्ट गुरुग्राम), नरेश चावला( चेयरमैन चावला कैटर्स), श्री पी.के दत्ता(चेयरमैन, सिस्टॉपिक लैबोरेट्री), श्री दिनेश नागपाल (संरक्षक, गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन), श्री नरेंद्र यादव( प्रधान, गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन), श्री विजय मेंगी उद्योगपति, श्री दमन दीवान ट्रांसपोर्टर, अभिषेक खनेजा बिल्डर, श्री शेखर तनेज़ा, (अध्यक्ष, RWA पालम विहार, जे ब्लॉक), श्री धर्मेन्द्र बजाज बीजेपी नेता और श्री गजेंद्र गोसाई (कार्यवाहक महा मंत्री, केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा गुरुग्राम) ने आयोजन को भव्य बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाई।
श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती शशि बजाज, सिमरन बजाज, रचना बजाज, रीटा, श्रीमती सुषमा आर्य, पूजा खेत्रपाल ने महिला प्रकोष्ठ को सक्रिय किया और अधिक से अधिक लोगों को इस यज्ञ में आहुति डालने के लिए लाए ।
उद्योग जगत से श्री धर्मसागर, श्री परवीन मखीजा, श्री विद्यासागर, श्री के.के गांधी, श्री जे.एन मंगला, श्री विनय गुप्ता, श्री चंदन मुंजाल उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त शहर की 36 बिरादरियों के प्रतिनिधि, इंडस्ट्री एसोसिएशन, गुरुद्वारा साहिब, सनातन धर्म सभा, आर्य समाज की संस्था के प्रधान अशोक आर्य, कई काउंसलर, राम लीलाओं के प्रधान, अलग-अलग मंदिरों के प्रधान ने अपनी आत्मीयता दिखाई और जन्मदिन की श्री बोधराज सीकरी को बधाई दी।
इस आयोजन में यदुवंश चुग, वासदेव ग्रोवर, जय दयाल कुमार, दीवान दुरेजा, राजपाल आहूजा, सुभाष ग्रोवर एडवोकेट, रणधीर टंडन, मदन सतीजा, तिलक राज चानना, जगदीश रखेजा, डा. त्रिलोक आहूजा, दलीप लूथरा, नरेन्द्र बजाज, दिनेश नागपाल, पी.के.दत्ता, नरेश चावला, किशन चावला, रमेश मुंजाल, अशोक गेरा, श्याम ग्रोवर, यशपाल ग्रोवर, गंगा धर खत्री, डॉ.पी.एन. आर्यन, डी.एन.कवात्रा उपस्थित रहे।