आर्य केंद्रीय सभा गुरुग्राम, पालम विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप नगर तीन-तीन संस्थाओं ने एक ही दिन बोधराज सीकरी का किया भव्य अभिनंदन, महान कार्यों में उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की ।
गुरुग्राम। पालम विहार जे एवं के ब्लॉक के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रमश: श्री संजीव चुटानी एवं श्री शेखर तनेजा जी ने श्री बोधराज सीकरी (अध्यक्ष, पंजाबी बिरादरी महा संगठन) को अपने यहां शिष्टाचार के नाते सभी साथियों एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी सहित आमंत्रित किया और उनके द्वारा यह कार्यक्रम सेक्टर 23- ए के एक होटल में रखा गया जहां उन्होंने एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी ने बड़े ही भाव पूर्वक एवं गर्म जोशी से पहले श्री बोध राज सीकरी जी को पुष्प गुच्छ एवं दोशाला भेंट कर स्वागत किया, इसके बाद सभी ने सीकरी जी को यह बताया कि आप जो सभी बिरादरियों को लेकर समाज के हित के लिए पिछले डेढ़ पौने दो वर्ष से कार्य कर रहे हैं वह अति सराहनीय है और इसकी पूरे गुरुग्राम में चर्चा है और हम आप के द्वारा किये जा रहे कार्यों से बहुत ही प्रभावित हैं क्योंकि आप जैसा व्यक्तित्व जिसकी बिल्कुल बेदाग छवि है हम आपको अपनी पूरे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से व पालम विहार सेक्टर 23 की ओर से भी विश्वास दिलाते हैं कि हम हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और जो आप हमें दिशा निर्देश देंगे हम आपके साथ रहेंगे।
सीकरी जी ने भी सभी को यह आश्वासन दिया कि आपने जो मेरे प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए हैं मैं उसका ऋणी हो गया हूँ और समय आने पर एवं ईश्वर शक्ति दे मैं इस ऋण को अवश्य चुकाऊंगा। पंजाबी बिरादरी की ओर से सर्वश्री धर्मिंदर बजाज रमेश कामरा यदवंश चुग एम के कुमार गजेंद्र गोसाई किशोरी लाल डुडेजा अनिल कुमार उपस्थित रहे।
दिनांक 19 सितंबर को ठाकुर विक्रम सिंह अभिनंदन तथा वेद निधि समारोह में भाग लेने हेतु दो बस जिनमें 110 आर्य बहन भाई सम्मिलित हुए। आर्य केन्द्रीय सभा गुरुग्राम एवं गुरुग्राम के सभी आर्य समाज के अधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित हुए, कार्यक्रम में भाग लेने हेतु बसें दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के लिए रवाना हुई। बसों को ओम ध्वजा दिखा कर हरियाणा प्रांत सीएसआर हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री बोध राज सीकरी जी ने रवाना किया। सभी आर्य बहन भाइयों को ओम स्वीट्स के चेयरमैन श्री ओम प्रकाश कथूरिया के सौजन्य से जलपान उपलब्ध कराया गया। बसों में MD सीनियर सेकेंडरी स्कूल मकडोला के चेयरमैन श्री जोगेंद्र सेहरावत जी और श्री बीरेश रहेजा जी MD रहेजा पावर भी उपस्थित हुए और उन्होंने बसों के किराए में भी सहयोग किया।
आर्य समाज गुरुग्राम से आर्य केन्द्रीय सभा के प्रधान श्री अशोक आर्य, उप प्रधान श्री ओम प्रकाश आर्य, महामंत्री श्री धर्मेन्द्र बजाज, कोषाध्यक्ष श्री अंजनी असीजा, अर्जुन नगर के प्रधान श्री भारत रत्न मेहता, श्री बलदेव कृष्ण गुगलानी जी श्री रमेश कामरा, श्री विकास, श्री बी बी सिंह, श्री सोलंकी, शिवाजी नगर से प्रधान श्री राजेश आर्य, श्री सुरेन्द्र मेहता, उप प्रधान आर्य समाज जैकबपुरा से श्री देव दत्त, सरस्वती एनक्लेव से चंद्रभान, भीम नगर से अनूप कुब्बा, सतपाल आर्य, सुभाष आर्य, वेद प्रकाश दुदेजा, श्री वेद प्रकाश आर्य, आर्य समाज भीम नगर के सम्मानित मंत्री श्री नरेंद्र आर्य, पटेल नगर 15 पार्ट II के प्रधान श्री जय राज, श्री ईश्वर सिंह दहिया, पुल्यानी, आर्य समाज सेक्टर 4 से उप प्रधान श्री महादेव, श्री अनूप कुब्बा की प्रेरणा से 10 महिलाएं सेक्टर 5 से पधारी । जिनमें श्रीमती निर्मल आर्य, सेक्टर 10 उर्मिल आर्य, अर्जुन नगर सेक्टर 7 से श्रीमती ज्योत्सना बजाज, भीम नगर से सुषमा आर्य, सेक्टर 7 से तिलक राज बांगा, दयानंद उपस्थित थे।
आज प्रताप नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री रमेश चुटानी जो पंजाबी बिरादरी महासंगठन के भी उपप्रधान हैं और डेरावाल बिरादरी के प्रधान हैं उनकी अगुवाई में श्री गणेश जी की स्थापना हुई जिसे मेहंदी वाटिका में आयोजित किया। गणेश जी का आगमन हुआ और ब्राह्मणों द्वारा मन्त्रोच्चारण कर, पूजा पाठ कर, यज्ञ/हवन कर गणेश जी को आमंत्रित किया गया।
इस कार्य का श्रीगणेश श्री रमेश चुटानी जी ने पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान श्री बोधराज सीकरी जी के करकमलों द्वारा करवाया। लोगों में गणेश जी के प्रति इतनी सद्भावना, इतना उत्साह देखने को बनता था। जब गणेश जी का विग्रह स्थापित हो गया। उसके बाद श्री रवि मनोचा ने बोधराज सीकरी का श्री सुभाष नागपाल जी के साथ मिलकर अभिनंदन किया। तदोपरांत बोधराज सीकरी ने गणेश चतुर्थी की महिमा और महत्व विस्तारपूर्वक बताया और गणेश जी के आगे नदमस्तक होकर उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर रमेश चुटानी, सुभाष नागपाल, रवि मनोचा, सी.बी नागपाल, सुभाष सदानंद, एडवोकेट प्रेम दत्त, तिलक वर्मा, शकुंतला चुटानी, सीमा मनोचा, अमित यादव उपस्थित रहे।