गुरुग्राम। श्रावण मास पवित्रता का सांकेतिक माह – प्रकृति की सुंदरता का मास – सावन के प्रथम सोमवार दिनांक 10-7-2023 को प्रातः फ़्लायर्स पार्क सुशांत लोक गुरुग्राम में गुरू गोविन्द सिंह शाखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और लाल बहादुर शास्त्री शाखा भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण मुख्य संरक्षक श्री बोधराज सीकरी और सेवानिवृत्त आई.जी तिहाड़ जेल श्रीमान अविनाश चंद खेर एवं स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू श्रीमती मीरा शास्त्री, श्रीमती सुरेश सीकरी और श्रीमती मीनू छाबड़ा के कर कमलों द्वारा किया गया।
संघ से श्रीमान रोहित, श्रीमान संतोष गुप्ता और भारत विकास परिषद की लाल बहादुर शास्त्री शाखा के अध्यक्ष श्री राजीव छाबड़ा, श्रीमान अजय अग्रवाल, श्रीमान सतीश चावला, श्रीमान नवीन शर्मा, श्रीमती किरण खेर, श्रीमती सुनीता रावत एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण के विषय पर चर्चा भी हुई।
बोधराज सीकरी ने कहा कि वन प्राण ऊर्जा है। प्रकृति हमारी तभी रक्षा करेगी जब हम प्रकृति की रक्षा करेंगे। वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन हैं। हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिले, इसके लिए हमें अभी से प्रयास करने होंगे, अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें व अपनी प्रकृति का रक्षण करें।