डॉ.कमल गुप्ता जी की सौम्यता, सभ्यता व कार्यशैली वास्तव में प्रशंसनीय : बोधराज सीकरी
गुरुग्राम। आज दिनांक 6 अक्टूबर 2023, शुक्रवार को हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री माननीय डॉ.कमल गुप्ता से चंडीगढ़ में उनके निवास स्थान पर बोधराज सीकरी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों के ऊपर विस्तृत चर्चा की।
बोधराज सीकरी ने कहा कि ‘न केवल धैर्य से उन्होंने मेरी बातों को सुना बल्कि कुछ समस्याओं के निवारण का भी आश्वासन दिया। उनकी सौम्यता, उनकी सभ्यता, उनकी कार्यशैली वास्तव में प्रशंसनीय है। क्योंकि जिस तरीके से उन्होंने आज मेरे से भेंट की उनके व्यक्तित्व की एक बहुत सकारात्मक झलक है।’
बता दें कि ये बैठक लगभग 40 मिनट डॉ.कमल गुप्ता के निवास स्थान पर चली और इस दौरान गुरुग्राम से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।