शाखा के नियमों का अनुपालन कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं सदस्य : बोधराज सीकरी
गुरुग्राम। बोधराज सीकरी के संरक्षण में भारत विकास परिषद, लाल बहादुर शास्त्री शाखा का पारिवारिक मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें सुशांत लोक 1 गुड़गाँव की लाल बहादुर शाखा के सदस्यों ने परिवार सहित बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान राजीव छाबड़ा के नेतृत्व में नेताली छाबड़ा ने सकुशल किया। कार्यक्रम में श्री अनिल बंसल (अध्यक्ष, भारत विकास परिषद, दक्षिण हरियाणा), श्री विवेकानंद तिवारी (उपाध्यक्ष, भारत विकास परिषद, दक्षिण हरियाणा) और श्री अरुण अग्रवाल ने अपना मार्गदर्शन दिया। परिषद में पहले सत्तर सदस्य थे। कल मुख्य संरक्षक बोधराज सीकरी ने लगभग पचीस और सदस्यों को शपथ दिलवाई।
इस दौरान अनिल बंसल ने परिषद के संकल्प और ध्येय पर चर्चा की। अन्य गणमान्य अतिथियों में ओम कथूरिया (ओम स्वीट), विद्या सागर दीवान उद्योगपति व अन्य दायित्वधारियों के साथ पहले ज्योत प्रज्वलित की गई। उसके उपरांत राष्ट्र गीत गाकर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ और राष्ट्र गान से समापन हुआ।
उसके उपरांत कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना और हरियाणवी लोक गीत को नृत्य के साथ प्रस्तुत किया गया। श्रीमती नीलम वत्स ने राजस्थानी लोक नृत्य घूमर किया। उसके उपरांत कार्यक्रम का केंद्र बिंदु बना पंजाबी गिद्दा जो की शाखा की प्रमुख महिलाओं द्वारा किया गया, जिसमें श्रीमती सुरेश सीकरी, सोनिया सचदेवा, विनु छाबरा, अशिमा भार्गव, सीमा चावला, सोनिया चावला, पूनम सचदेवा, नीलम वत्स, कपिला अग्रवाल, सोनू जैन, प्रीति भाटिया ने हिस्सा लिया। सभी अतिथिगणों में अत्याधिक उत्साह के कारण दो बार पंजाबी गिद्दा किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान राजीव छाबड़ा ने पूरे वर्ष की उपलब्धि बताई और कोषाध्यक्ष रमेश नरूला ने पूरे वर्ष का आय-व्यय का हिसाब दिया। सचिव सतीश चावला ने भी अपना मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में सुभाष सचदेवा, अजय भार्गव, मोहित वत्स, विजय चावला, अजय अग्रवाल, राजेश सचदेवा, दीपक भाटिया, नवीन शर्मा, आशीष वाही, डॉ. नागपाल, विष्णु खन्ना, दीपक वर्मा का विशेष सहयोग रहा।
पुराने गुरुग्राम से पंजाबी बिरादरी महासंगठन की ओर से श्री ओम प्रकाश कथूरिया, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री अशोक आर्य, श्री धर्मेंद्र बजाज, श्री रमेश कामरा, श्री ओ पी कालरा, श्री द्वारकानाथ, श्री उमेश ग्रोवर, श्री रजिंदर बजाज, और महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती रचना बजाज, श्रीमती सीमा, श्रीमती सुषमा आर्य उपस्थित रहे।