— प्रेस विज्ञप्ति —
गुरूग्राम-हरियाणा
12 मई 2024
पंजाबी समाज ने दिया भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह को समर्थन
गुरूग्राम में भाजपा का कमल खिलाने को तैयार पंजाबी समाज
राव इंद्रजीत सिंह को मिल रहा है पंजाबी समाज का भरपूर समर्थन
पंजाबी समाज के लोगों ने हर बार ज़िंदादिली दिखाई है- राव इंद्रजीत सिंह
विशाल आयोजन के जरिए बोधराज सीकरी ने कराया पंजाबी समाज और भाजपा का संगम
पंजाबी समाज ने भरी हुंकार, भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को मिला समर्थन अपार
पीएम मोदी के 400 पार के सपने को साकार करना हमारी जिम्मेदारी है- बोधराज सीकरी
गुरूग्राम: आज गुरूग्राम में सेक्टर 17 स्थित ब्लिस बेंक्वेट हाल में पंजाबी समाज द्वारा समर्थन एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मख्य अतिथि के रूप में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह व महामंडलेश्वर स्वामी श्री धर्मदेव जी महाराज मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बोधराज सीकरी थे।
इस कार्यक्रम में पंजाबी समाज ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाजपा को वोट देकर तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के संबोधन से हुई जिन्होंने कहा कि हम सबको एकजुट होकर वोट देना है और भाजपा को विजय बनाने का लक्ष्य हासिल करना है।
इसके पश्चात डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा का सम्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि पंजाबी ऐसी कौम है जो कभी मांगती नहीं, मगर आज पंजाबी को वोट मांगना होगा और भाजपा को फिर सत्ता में लाना होगा। इसके साथ ही मेयर ने कहा की भारत सोने की चिड़िया नहीं बहुत जल्द सोने का शेर बनेगा।
इसके पश्चात् जिला अध्यक्ष कमल यादव ने अपने सम्बोधन में बताया की मोदी सरकार ने जो कहा वो किया जी मंदिर के निर्माण के लिए आसन के नाम भक्तों ने अपना बलिदान दिया और मंदिर आज हमारी आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। 21वीं सदी का यह सबसे पावन कार्य कहा जा सकता है।
जिसके पश्चात् लोकसभा प्रत्याशी श्री राव इंद्रजीत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए पंजाबी समाज का धन्यवाद करते हुए कहा की पंजाबियों ने जिंदादिल सिखाई है। मेरे अपनों का प्रेम और समर्थन है की आज तीसरी बार भाजपा का टिकट लेकर मौजूद हूं। इसके पश्चात उन्होंने सभा में बैठे समस्त लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर मोदी जी के 400 बार के सपने को पूरा करने का आह्वान किया। अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि यह मेरा चुनाव नहीं है आपका चुना है इसलिए अपना वोट बीजेपी को अवश्य दें।
अंत में मुख्य मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद महामंडलेश्वर स्वामी श्री धर्मदेव जी महाराज ने सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक बोधराज सीकरी को भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद अर्पित किया और कहा, मुझे पूरा यकीन है कि एक समय आएगा जब मंदिरों में मोदी जी की फोटो लगाई जाएगी। साथ ही स्वामी जी ने कहा कि सन्यासी हूं लेकिन मुझे अपने राष्ट्र पर गर्व है भारत हमारा है हमको जान से प्यार है।
इसी के साथ आयोजक दिनेश नागपाल ने सभा में बैठे लोगों से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में पंजाबी समाज पूरी ताकत लगाए और भाजपा को वोट देकर मोदी जी के 400 पर के सपने को पूर्ण करें।
जिला उपाध्यक्ष हरविंद कोहली ने सभा में मौजूद पंजाबी समाज को योद्धा बताते हुए कहा कि पंजाबियों ने अपना सब कुछ देश के लिए कुर्बान किया है देश को जब-जब इनकी जरूरत पड़ी है यह लोग आगे आए हैं।
भाजपा नेता कपिल दुआ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि हमें नाज है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले जिन्होंने आज मेहनत करके इस राष्ट्र को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचा है|
निवर्तमान पार्षद सीमा पाहुजा ने कहा कि मोदी जी को 140 करोड़ देशवासियों का विश्वास और समर्थन प्राप्त होने का परिणाम है जो भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में कामयाब हुआ। उन्होंने सभी गुरुग्राम वासियों को घर घर जाकर भाजपा का प्रचार करने का आह्वान किया
इस सभा में मुख्य अतिथि समेत पंजाबी समाज के सम्मानित बुजुर्ग, सम्मनित प्रधानों के साथ बोधराज सीकरी,प्रमोद सलूजा, गिरिराज ढींगरा, व्यापार प्रकोष्ठ हरियाणा के संयोजक नवीन गोयल, अर्जुन मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र बजाज, डॉ. परमेश्वर अरोड़ा, कपिल दुआ, रमेश कालरा, अरोड़ा, सीमा पाहुजा, रमेश चुटानी, सुभाष गांधी, रमेश कुमार, सुभाष डुडेजा, सुभाष गांधी, अनिल कुमार, डेवलपर एसोशियेशन से नरेंद्र यादव, दिनेश नागपाल, किशोरी लाल डुडेजा, के.के.गांधी, ज्योत्सना बजाज, जी.एन.गोसाईं, सुरेंद्र खुल्लर, अशोक आजाद, संजीव कुमार, नरेश चावला, अशोक आहूजा,सतीश आहूजा, बी. डी. पाहूजा,राजपाल आहूजा, श्रवण आहूजा,अर्जुन देव चावला सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।