नौ जून को डेरावाल भवन में लगेगा विशाल मल्टीस्पेशलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
बोध राज सीकरी चेयरमैन और नरेश चावला प्रधान भारतीय पंजाबी युवा एकता मंच की अगुवाई में आर्टेमिस अस्पताल एवं भारतीय पंजाबी युवा एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन
आर्टेमिस अस्पताल व आहूजा नेत्र व दंत इंस्टीट्यूट के अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर टीम करेगी लोगों के स्वास्थ्य की जांच ।
डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा जाने माने आयुर्वेदाचार्य भी अपनी सेवाएं मुहैया करवायेंगे।
गुरुग्राम। मानवता की सेवा में लगे आर्टेमिस अस्पताल एवं भारतीय पंजाबी युवा एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 9 जून रविवार को निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। रविवार को गुरुग्राम के प्रताप नगर स्थित डेरावाल भवन में लगने वाले इस विशेष कैंप में प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक लोग अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच करा सकेंगे। शिविर में सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों तक की निःशुल्क जांच की जाएगी। इसके अलावा शिविर में लोगों को ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी टेस्ट, नेत्र एवं दंत जांच, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा दवाइयों की भी नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर लोग इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र यादव व भारतीय पंजाबी युवा एकता मंच के चेयरमैन बोधराज सीकरी करेंगे।