डेरावाल भवन प्रताप नगर गुरुग्राम में हुई पंजाबी समाज की महत्वपूर्ण बैठक l
गुरुग्राम का पंजाबी समुदाय भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने के लिए अपने आप को और संगठित करने में लगा और चुनाव की भरी हुंकार। बोधराज सीकरी
गुरुग्राम। दिनांक 5 मई सोमवार के दिन पंजाबी समाज ने तिलक राज मल्होत्रा पूर्व ज़िला अध्यक्ष भाजपा की अध्यक्षता में जिसमें हरविंद कोहली वरिष्ठ भाजपा नेता बोध राज सीकरी, धर्मेन्द्र बजाज आदि एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक डेरावाल भवन प्रताप नगर गुरुग्राम में की, जिसका समन्वय बोधराज सीकरी और धर्मेन्द्र बजाज ने किया।
इस बैठक में डेरावाल बिरादरी, मुज़फ़्फ़रगढ़ बिरादरी, मियांवाली बिरादरी, कोटछूटा बिरादरी, चोटी पंचायत, टिब्बी बिरादरी, शौरी बिरादरी, जमपुर बिरादरी , आहूजा बिरादरी, वोहा बिरादरी, स्वर्णकार बिरादरी, खत्री बिरादरी, मोहयाल बिरादरी, झंग बिरादरी, खुखरैन बिरादरी आदि सम्मिलित हुई। इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब, आर्य नेत्र चिकित्सालय , टेंट एसोसिएशन, कैटरर एसोसिएशन, महिला सत्संग मंडली, सभी आर्य समाज की केंद्रीय आर्य सभा, सभी मंदिरों की केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा, रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, कृष्ण कृपा समिति आदि ने भाग लिया।
बता दें कि इस बैठक में उम्मीदवार की ओर से श्रीमति मधु आज़ाद पूर्व महापौर के अतिरिक्त श्री परविंदर कटारिया, श्री संदीप यादव भी उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने अनुभव के आधार पर सकारात्मक सुझाव दिये ।
मंच संचालन धर्मेन्द्र बजाज अर्जुन मंडल के मण्डल अध्यक्ष ने किया और सभी को बैठक के उद्देश्य की रूपरेखा बतायी। बोधराज सीकरी ने श्री हरविंद कोहली ने, श्री प्रमोद सलूजा ने, श्री गिरिराज धींगड़ा ने , श्री सुरिंदर खुल्लर ने श्री अशोक आर्य ने श्री बी डी पहुजा और श्री सी बी मनचंदा ने श्रीमती मधु आज़ाद ने श्री परविंदर कटारिया ने अपने अपने सुझाव रखे और चुनाव की रणनीति, हम सबके कर्तव्य, हमारा ध्येय, और अधिक से अधिक वोटों से जीतने के लिए सुनियोजित तरीक़े से अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सभी ने उनके सुझावों की सराहना की। इस बैठक में निर्णय यह लिया गया कि मंगलवार से सभी अपनी-अपनी संस्था की बैठकें चाय पर करेंगे और हर बैठक में बोधराज सीकरी, श्रीमती मधु आज़ाद, श्री परविंदर कटारिया और श्री संदीप यादव के अतिरिक्त अन्य वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में लगभग पैंतीस संस्थाओं के मुखिया अपने-अपने प्रतिनिधि के साथ उपस्थित रहे। अब सारी संस्थाएँ अपनी-अपनी बैठक प्रतिदिन करेंगी। एक और सूची 30 और संस्थाओं की तैयार हो चुकी है जिसकी बैठक अतिशीघ्र आयोजित होगी और फिर आने वाले दिनों में उन सबकी बैठक में बोधराज सीकरी और अन्य वरिष्ठ जन जाएँगे। बोधराज सीकरी इस समय प्रमुख लोक सभा गुरुग्राम, सामाजिक व व्यावसायिक विशेष संपर्क विभाग का कार्यभार संभल रहे हैं और उन्होंने अपनी नौ विधान सभा की टीम भी पहले से तय कर ली है और पिछले लगभग दस बारह दिनों में 55 सामाजिक कार्यक्रम वह स्वयं और उनकी टीम अलग-अलग विधानसभा में कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अब सक्रिय तरीक़े से डोर टू डोर कैंपेन भी प्रारंभ होगा।
रविवार को पंजाबी समाज स्वामी धर्म देव की अगुवाई में एक बहुत विशाल जनसभा का आयोजन करने जा रहा है जिसमें हज़ारो की संख्या में लोग आयेंगे।
मुख्यत: इस बैठक में श्री तिलक राज मल्होत्रा के अतिरिक्त श्री हरविंद कोहली, सभी बिरादरी के प्रधान उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त श्री भारत भूषण आर्य, श्री सुरेंद्र खुल्लर, श्री अशोक आर्य, श्री गिरिराज धींगड़ा, श्री प्रमोद सलूजा, श्री सुभाष अरोड़ा, श्री सुभाष ग्रोवर अधिवक्ता, प्यारे लाल वर्मा, श्री गजेंद्र गोसाई, श्री गंगा धर, श्री यशपाल ग्रोवर, श्री चाँद आहूजा, श्री के.के गोस्वामी, श्री कमल सलूजा, श्री रवि मनोचा, श्री सुभाष गांधी, श्री सुभाष नागपाल, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री अर्जुन कामरा, अश्वनी वर्मा, श्री रमेश चुटानी, श्री रमेश कालरा, श्री कमल सलूजा, श्री बी.डी पाहुजा, श्री सी.बी मनचंदा, श्री अनिल कुमार श्री रवींद्र मेहता श्री ओ पी कालरा श्री वेद आर्य , श्री राम किशन गांधी, श्री लक्ष्मण पहुजा, श्री आर.डी क्वात्रा, श्री दलीप लूथरा, श्री गोबिंद आहूजा और अन्य जन उपस्थित रहे।
महिला ग्रुप से ज्योत्सना बजाज, शशि बजाज, पुष्पा नासा, सुषमा आर्य, तारा टूटेजा, रचना बजाज, डॉक्टर वीणा अरोड़ा, सीमा आदि उपस्थित रही।